ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप
रांची़ : हरमू के सहजानंद चौक के समीप स्थित बंसत बिहार के हाउस नंबर- 313 निवासी लोकेश प्रसाद की पत्नी प्रीति देवी ने ससुराल वालों पर मारपीट करने और उसे जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है़ इस बाबत पीड़िता ने अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया है. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते […]
रांची़ : हरमू के सहजानंद चौक के समीप स्थित बंसत बिहार के हाउस नंबर- 313 निवासी लोकेश प्रसाद की पत्नी प्रीति देवी ने ससुराल वालों पर मारपीट करने और उसे जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है़
इस बाबत पीड़िता ने अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया है. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की जा रही थी़ प्रीति देवी ने सास निर्मला देवी, ससुर नरेश प्रसाद निलेश उर्फ टिंकू, मामा ससुर गणेेश के खिलाफ आवेदन दिया है. उसका कहना है कि सोमवार को उसके साथ मारपीट की गयी.
सास ने केरोसीन डाल कर जलाने का प्रयास किया़ मुंह में केरोसीन चले जाने से कुछ पल के लिए वह बेहोश हो गयी. किसी तरह जान बचा कर वह थाना पहुंची. इधर, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हाेता है, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़