मनिका : पिता-पुत्र अगवा, भाग निकले

मनिका (लातेहार) : जान्हो गांव निवासी रामकेश्वर यादव व उसके पुत्र नंदलाल यादव का शुक्रवार की शाम तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. हालांकि पिता-पुत्र किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे. पर अपराधियों ने उनसे तीन मोबाइल व चार हजार रुपये छीन लिये. इस सिलसिले में मनिका थाने में मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 6:01 AM

मनिका (लातेहार) : जान्हो गांव निवासी रामकेश्वर यादव व उसके पुत्र नंदलाल यादव का शुक्रवार की शाम तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. हालांकि पिता-पुत्र किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे. पर अपराधियों ने उनसे तीन मोबाइल व चार हजार रुपये छीन लिये. इस सिलसिले में मनिका थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

थाना प्रभारी केके साहू ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी़ नंदलाल यादव ने बताया कि मेरे पिता रामकेश्वर यादव मनिका में जड़ी- बूटी की दवा बना कर बेचते हैं़ हम दोनों मनिका साप्ताहिक हाट से लौट रहे थे. सधवाडीह गांव के पास तीन लोगों ने मोटरसाइकिल रोक कर हम दोनों को पकड़ लिया. मेरी बाइक को वहीं छोड़ दिया और हम दोनों को जबरन साथ ले गय़े रात 9.30 बजे अपहर्ताओं में मुङो यह कह कर छोड़ दिया कि तुम दस लाख रुपये लेकर आओ, तब तुम्हारे पिता को छोड़ देंगे.

नंदलाल ने घर पहुंच कर परिजनों को इसकी जानकारी दी़ वहीं शनिवार को लगभग सुबह 10 बजे अपराधियों के चंगुल से भागे रामकेश्वर ने बताया कि अपराधियों ने सोहरी घुटवा सतबरवा के जंगल में मुङो रात भर रखा. मुंह व हाथ बांध दिया था़ सुबह में मैं किसी तरह हाथ खोल कर भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version