डकैतों ने महिला डॉक्टर और परिवार के सदस्यों को घर में बंधक बनाया, लाखों की लूट
जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत घाघीडीह न्यू कॉलोनी में डॉ मेरी किरो व परिवार के अन्य सदस्यों को घर (हेवेन विला) में बंधक बना कर डकैत छह लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. डकैतों की संख्या 15 थी, जो हथियारों से लैस थे. डकैत लगभग दो घंटे तक घर में […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत घाघीडीह न्यू कॉलोनी में डॉ मेरी किरो व परिवार के अन्य सदस्यों को घर (हेवेन विला) में बंधक बना कर डकैत छह लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये.
डकैतों की संख्या 15 थी, जो हथियारों से लैस थे. डकैत लगभग दो घंटे तक घर में जमे रहे और लूटपाट को अंजाम देने के बाद दरवाजा बाहर से बंद कर निकल गये. सभी बदमाश मंकी कैप पहने हुए थे. बदमाशों ने रस्सी से डॉ मेरी और उनके पति प्रवीण ओसगा के हाथ-पैर बांध कर दोनों बच्चों के साथ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था.
सुबह छह बजे मेरी और उसके पति ने खिड़की से आवाज लगा कर पड़ोसियों से मदद मांगी, तब लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी, परसुडीह थाना प्रभारी, डीएसपी विमल कुमार मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर भुक्तभोगी से जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों का कुछ सामान भी जब्त किया है.