गोला : रामगढ़ के गोला प्रखंड के कमता रेलवे फाटक के समीप रविवार को ट्रेलर की चपेट में भाई, बहन आ गये. घटनास्थल पर ही भाई अनुज कुमार (10) की मौत हो गयी, जबकि सुधा कुमारी (12) घायल हो गयी.
उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. कमता गांव के रहनेवाले दोनों भाई-बहन एक ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रहे थे, तभी हादसा हुआ.
एक अन्य घटना में रामगढ़-बोकारो मार्ग के मठवाटांड़ के समीप ऑटो पलटने से आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गयी. हेमतपुर से सरगडीह जाने के क्रम में ऑटो पलट गयी. उर्मिला देवी, मुनीबाला देवी, देवंती देवी, निराला देवी, झुलनी देवी का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. विमला देवी को रांची रेफर कर दिया गया.