झारखंड : समाहरणालय परिसर में ठेकेदार के मुंशी की हत्या
रामगढ़ : छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के ठेकेदार के मुंशी सतीश कुमार दास की हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. सोमवार को उसका शव कमरे से बरामद किया गया है. खोजी कुत्ता भी मंगाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. मृतक का मोबाइल फोन […]
रामगढ़ : छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के ठेकेदार के मुंशी सतीश कुमार दास की हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. सोमवार को उसका शव कमरे से बरामद किया गया है. खोजी कुत्ता भी मंगाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.
मृतक का मोबाइल फोन भी गुम है. उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान पाये गये हैं. वह चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा गांव का रहनेवाला था. उसकी हत्या क्यों और किसने की इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. सोमवार की सुबह करीब नौ मिस्त्री जगेश्वर महतो कार्यस्थल पर पहुंचा. उसने देखा कि मुंशी के कमरे का दरवाजा खुला है और कमरे में खून बिखरे हैं.
उसने ठेकेदार और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, रविवार की रात सतीश बगल के साइट में रहनेवाले सिरका भूली निवासी अशोक सिंह व मोहन भुइयां के साथ रात में खाना खाया था. इसके बाद वह सोने चला गया था. सोमवार सुबह उसका शव मिला.