झारखंड : कोलेबिरा में पति-पत्नी और बेटी की हत्या

अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन में सोये थे, तभी कर दी गयी हत्या कोलेबिरा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र की बंदरचुवा पंचायत के करमघाट गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में पति पतरस लुगून (80), पत्नी कतरीना लुगून (75) और बेटी उर्सेला लुगून (55) शामिल है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 7:16 AM
अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन में सोये थे, तभी कर दी गयी हत्या
कोलेबिरा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र की बंदरचुवा पंचायत के करमघाट गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में पति पतरस लुगून (80), पत्नी कतरीना लुगून (75) और बेटी उर्सेला लुगून (55) शामिल है. यह घटना सोमवार की देर रात की है. तीनों अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन में सोये थे, तभी अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.
ग्रामीणों के अनुसार, घरवालों से झगड़ा होने के कारण तीनों 25 दिसंबर से अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन में रह रहे थे. मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर सामुदायिक भवन के आंगन में गिरे खून पर पड़ी. इसके बाद वे लोग पति-पत्नी और उसकी बेटी की तलाश करने लगे. इसी बीच रास्ते में खून के छींटे पर उनकी नजर पड़ी. उस दिशा में बढ़ने पर झाड़ियों में फेंके गये तीनों के शव मिले. उनका चेहरा पत्थर से कूचा गया था और शरीर पर लाठी के निशान पाये गये. इसके बाद उन्होंने कोलेबिरा पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया की पतरस लुगून अपने परिवार के साथ पैतृक घर में रहता था.
क्रिसमस के दिन रिश्तेदारों के साथ हड़िया पीने को लेकर हुए विवाद के बाद वह पत्नी और बेटी के साथ सामुदायिक भवन में रहने लगा था. एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद तथा परिवारिक विवाद हो सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले की तहकीकात के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version