झारखंड : छात्रों ने किया स्‍कूल की छात्रा को अगवा, फिर हॉस्टल में किया गैंग रेप

घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के नवाडीह स्थित टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के दो छात्रों ने अगवा किशोरी से गैंगरेप किया. यह घटना मंगलवार की रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद छात्रों ने हॉस्टल में ही पीड़िता को बंधक बनाकर रखा था. गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस हॉस्टल पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 5:12 AM
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के नवाडीह स्थित टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के दो छात्रों ने अगवा किशोरी से गैंगरेप किया. यह घटना मंगलवार की रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद छात्रों ने हॉस्टल में ही पीड़िता को बंधक बनाकर रखा था.
गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस हॉस्टल पहुंची और किशोरी को मुक्त कराया. साथ ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एक आरोपी नाबालिग है, जबकि दूसरा आरोपी बालिग संतोष उरांव (19) है. एक आठवीं और दूसरा दसवीं का छात्र है.
कमरे में बंद कर िदया था
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को लड़की मोबाइल का रिचार्ज कूपन खरीदने दुकान गयी थी. इसी दौरान उक्त छात्रों ने उसका अपहरण कर लिया और हॉस्टल ले गये. इसके बाद गैंगरेप किया गया. पीड़िता जब हॉस्टल से भागना चाही, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version