जमशेदपुर : स्कूल से घर जा रहे दूसरी कक्षा के छात्र की टेंपो से गिरकर मौत

जमशेदपुर : स्कूल से घर जा रहे छात्र रोशन महतो (8 वर्ष) की टेंपो से गिरकर मौत हो गयी. वह गितीलता पोटका स्थित सेंटर प्वाइंट पब्लिक स्कूल में क्लास टू का छात्र था. रोशन बुधवार की दोपहर अपने छोटे भाई व अन्य छात्रों के साथ स्कूल से घर जा रहा था. अचानक तुड़ी के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 7:42 AM

जमशेदपुर : स्कूल से घर जा रहे छात्र रोशन महतो (8 वर्ष) की टेंपो से गिरकर मौत हो गयी. वह गितीलता पोटका स्थित सेंटर प्वाइंट पब्लिक स्कूल में क्लास टू का छात्र था. रोशन बुधवार की दोपहर अपने छोटे भाई व अन्य छात्रों के साथ स्कूल से घर जा रहा था.

अचानक तुड़ी के पास टेंपो से गिर कर जख्मी हो गया. उसे इलाज के िलए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. मृतक के पिता जगन्नाथ महतो ने परसुडीह थाना को लिखकर दिया कि टेंपो चालक उसका भाई है. टेंपो में बच्चे खेल रहे थे, जिससे गिरकर जख्मी हो गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है.

Next Article

Exit mobile version