चाईबासा : घूस लेते धराये प्रधान लिपिक व बिचौलिया
एंटी कॉरप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चाईबासा के जिला अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक नागेश्वर बिरुवा और उसके बिचौलिये शशिकांत राम को गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया. पकड़ने के बाद एसीबी की टीम ने साढ़े तीन बजे तक बिरुवा के घर छानबीन की और उसके बाद कागजी […]
एंटी कॉरप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चाईबासा के जिला अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक नागेश्वर बिरुवा और उसके बिचौलिये शशिकांत राम को गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया. पकड़ने के बाद एसीबी की टीम ने साढ़े तीन बजे तक बिरुवा के घर छानबीन की और उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जमशेदपुर ले गयी.चाईबासा के अमला टोला निवासी मनीष चौबे ने एसीबी से शिकायत की थी कि घर के पुराने खतियान की सर्टिफाइड कॉपी के बदले उनसे रिश्वत मांगी जा रही है.