21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मिशन एडमिशन, स्‍कूल-कॉलेजों में फार्म वितरण जारी

रांची : मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद राजधानी के कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. सभी कॉलेजों में फार्म वितरण शुरू है. अधिकांश कॉलेजों में इस माह अंत तक फार्म दिया जायेगा. नामांकन के लिए लिस्ट जून में जारी किया जायेगा. अधिकांश कॉलेजों में मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार […]

रांची : मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद राजधानी के कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. सभी कॉलेजों में फार्म वितरण शुरू है. अधिकांश कॉलेजों में इस माह अंत तक फार्म दिया जायेगा. नामांकन के लिए लिस्ट जून में जारी किया जायेगा. अधिकांश कॉलेजों में मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. इंटरमीडिएट की कक्षा एक जुलाई से शुरू होगी.

* रांची वीमेंस कॉलेज

रांची वीमेंस कॉलेज में आइए/आइएससी/आइकॉम में नामांकन के लिए फार्म का वितरण दो मई से शुरू हो गया. फार्म 31 मई तक मिलेगा. भरे गये हुए फार्म पांच मई से सात जून 2014 तक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक जमा होंगे. चयनित छात्राओं की लिस्ट 16 जून 2014 को जारी की जायेगी और नामांकन 17 से 30 जून 2014 तक लिया जायेगा. कक्षाएं सात जुलाई 2014 से चलेंगी. फार्म कॉलेज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. यह जानकारी इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ मीना सहाय ने दी.

* संत जेवियर्स कॉलेज

संत जेवियर्स कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए फार्म वितरण शुरू है. संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. कॉलेज में इंटर तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य व कला) की पढ़ाई होती है. नामांकन टेस्ट के आधार पर होता है. नामांकन के संबद्ध में विस्तृत जानकारी कॉलेज के वेबसाइट www.sxcran.org.com से प्राप्त कर सकते हैं.

* गोस्सनर कॉलेज

गोस्सनर कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए फार्म सात मई से दिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एक्का ने बताया कि नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा इस माह अंत तक की जायेगी. कॉलेज में इंटर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है.

* मारवाड़ी कॉलेज

मारवाड़ी कॉलेज (पुरुष/महिला) दोनों प्रभागों में इंटर में नामांकन के लिए फार्म वितरण जारी है. इंटर तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में नामांकन के लिए 24 मई तक फार्म दिया जायेगा. फार्म कॉलेज कार्यालय से सुबह नौ से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. भरा फार्म 24 मई दो बजे तक जमा कर सकते है.

* कमला नेहरू इंटर कॉलेज

कमला नेहरू इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन जारी है. कॉलेज में कला और वाणिज्य की पढ़ाई होती है. फार्म कॉलेज कार्यालय से आठ से 11.30 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी.

– स्कूलों में नामांकन सूचना

* दिल्ली पब्लिक स्कूल

डीपीएस में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू हो गया है. फॉर्म आठ मई तक मिलेगा. फॉर्म दस अप्रैल तक जमा लिया जायेगा. नामांकन के लिए टेस्ट 11 मई को होगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूल के वेबसाइट www.dpsranchi.com से प्राप्त किया जा सकता है.

* गुरुनानक स्कूल

गुरुनानक स्कूल में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. विद्यालय में प्लस टू स्तर पर साइंस व कॉमर्स संकाय की पढ़ाई होती है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से नौ से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.

* सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.

* संत थॉमस स्कूल धुर्वा

संत थॉमस स्कूल धुर्वा में साइंस व कॉमर्स में नामांकन के लिए फॉर्म स्कूल के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस संबंध में स्कूल के वेबसाइट www.stthomasschoolranchi.com से प्राप्त किया जा सकता है.

* सफायर इंटरनेशनल

सफायर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. नामांकन के संबंध में स्कूल के वेबसाइट www.sis.ranchi.com से प्राप्त किया जा सकता है.

* जी एंड एच स्कूल

जी एंड एच स्कूल में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. विद्यालय में प्लस टू स्तर पर साइंस व कॉमर्स संकाय की पढ़ाई होती है.

* डीएवी आलोक

डीएवी आलोक पुंदाग में कक्षा 11वीं में साइंस व कॉमर्स संकाय में सीधा नामांकन लिया जा रहा है. विद्यार्थी स्कूल काउंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकते है.

* टेंडर हार्ट

टेंडर हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं के लिए नामांकन शुरू है. विज्ञान विषय के लिए सीबीएसई से ए-1 और ए-2, और आइसीएसई से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले फॉर्म ले सकते है.

* सरला बिरला स्कूल

सरला बिरला स्कूल साइंस व कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से आठ से 12 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.

फॉर्म स्कूल के वेबसाइट www.sbpsranchi.com से प्राप्त किया जा सकता है.

* कैम्ब्रियन स्कूल

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में विज्ञान के लिए फॉर्म उपलब्ध. विज्ञान विषय के लिए ए-1 और ए-2 तथा कॉमर्स के लिए ए-2 और बी-1 ग्रेड रखा गया है.

* विवेकानंद विद्या मंदिर

विवेकानंद विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान और कॉमर्स का फॉर्म उपलब्ध है.

* मनन विद्या

मनन विद्या स्कूल में 11वीं के लिए विज्ञान और कॉमर्स के लिए फॉर्म उपलब्ध है.

* डीएवी नागेश्वर

डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए फॉर्म उपलब्ध. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

* स्टार इंटरनेशनल स्कूल

स्टार इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान, कॉमर्स विषय के लिए फॉर्म उपलब्ध हैं.

* लोयला स्कूल

लोयला कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान में ए-1 और कॉमर्स में ए-2 लाने वाले छात्र के लिए फॉर्म उपलब्ध.

* गोविंद राम कटारुका

गोविंद राम कटारुका स्कूल में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इस संबंध में विद्यालय के वेबसाइट www.grkschool.com से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

* फिरायालाल पब्लिक स्कूल

फिरायालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें