शादी से मना किया, तो हॉस्टल में घुसकर पीटा

रांची : लालपुर थाना में एक युवती की शिकायत पर दो युवक पुरुषोत्तम कुमार और अभय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में युवती ने दोनों पर छात्रावास में घुस कर मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाये हैं. युवती मूल रूप से मांडू थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 8:15 AM
रांची : लालपुर थाना में एक युवती की शिकायत पर दो युवक पुरुषोत्तम कुमार और अभय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में युवती ने दोनों पर छात्रावास में घुस कर मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाये हैं. युवती मूल रूप से मांडू थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह करमटोली स्थित एसएन यादव गली में एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती थी.
पुलिस के अनुसार पुरुषोत्तम से प्रेम करता है और शादी भी करना चाहता था. जबकि युवती ऐसा नहीं चाहती थी. वह पुरुषोत्तम को दूर रहने के लिए कहती थी. इसी बात से नाराज पुरुषोत्तम शनिवार को युवती को शादी के लिए मनाने उसके हॉस्टल में गया था. लेकिन जब युवती तैयार नहीं हुई, तब पुरुषोत्तम, अभय के साथ मिलकर जबरन उले जाना चाहता था. इसी का विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version