25 किलो का केन बम बरामद

हेरहंज (लातेहार) : हेरहंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर बाद केड़ु-खपिया कच्चे मार्ग पर बड़का करम के पास से 25 किलो का केन बम बरामद किया. ज्ञात हो कि रविवार को उसी स्थान पर एक केन बम विस्फोट कर गया था. विस्फोट के बाद बने गड्ढे में ही उक्त केन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 4:46 AM

हेरहंज (लातेहार) : हेरहंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर बाद केड़ु-खपिया कच्चे मार्ग पर बड़का करम के पास से 25 किलो का केन बम बरामद किया. ज्ञात हो कि रविवार को उसी स्थान पर एक केन बम विस्फोट कर गया था. विस्फोट के बाद बने गड्ढे में ही उक्त केन बम बरामद किया गया.

थानेदार अभय शंकर व सीआरपीएफ एफ -11 के सहायक कमांडेंट एमएम भट्ट की मौजूदगी में रांची से आये बम निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर इम्तियाज हसन ने बम को निष्क्रिय किया. करीब 3.30 बजे पुलिस टीम हेरहंज थाना वापस लौटी. इसकी सूचना एसपी डॉ माइकल राज एस को दे दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त बम पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version