झारखंड : घूस लेते बीसीसीएल का लिपिक पकड़ाया

लोदना क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित भू-संपदा विभाग के लिपिक नरेश निषाद को भागा अनिल टॉकीज के बगल में पूर्व बीसीसीएलकर्मी सह रैयत सुदामदेव से घूस लेते सीबीआइ ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. सुरूंगा निवासी रैयत सुदाम देव व अन्य ने जनवरी माह में लिपिक के खिलाफ मुआवजा व नियोजन के लिए घूस मांगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 6:04 AM
लोदना क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित भू-संपदा विभाग के लिपिक नरेश निषाद को भागा अनिल टॉकीज के बगल में पूर्व बीसीसीएलकर्मी सह रैयत सुदामदेव से घूस लेते सीबीआइ ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया.
सुरूंगा निवासी रैयत सुदाम देव व अन्य ने जनवरी माह में लिपिक के खिलाफ मुआवजा व नियोजन के लिए घूस मांगने की शिकायत सीबीआइ सहित अन्य अधिकारियों से की थी. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रैयत श्री देव घूस देने के लिए लिपिक द्वारा बतायी गयी जगह अनिल टॉकीज के बगल की गली में 11 बजे पहुंचा और पांच हजार रुपये दिये. उसी समय पर सीबीआइ इंस्पेक्टर राजीव आनंद की 10 सदस्यीय टीम ने पहुंचकर उसे पकड़ लिया. उसके हाथ से पांच सौ रुपये के दस नोट अधिकारी ने जब्त कर लिया.
इसी दौरान लिपिक सीबीआइ अधिकारी से अपना हाथ छुड़ा कर भागने लगा, तभी टीम ने दौड़ कर उसे पकड़ा. आरोपी को टीम जेलगोरा गेस्ट हाउस में ले गयी, जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ की. इससे पूर्व टीम उसे क्षेत्रीय कार्यालय ले गयी, जहां भूसंपदा ऑफिस से प्रिंटर मशीन और कुछ जरूरी कागजात जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version