10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार में चल रहा है दबाव की राजनीति का खेल

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार में प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल चल रहा है. गंठबंधन में शामिल दल के शीर्ष नेता भी सरकार के खिलाफ मुखर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है. मंत्रिमंडल के सदस्य भी सरकार के कामकाज पर […]

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार में प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल चल रहा है. गंठबंधन में शामिल दल के शीर्ष नेता भी सरकार के खिलाफ मुखर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है. मंत्रिमंडल के सदस्य भी सरकार के कामकाज पर टिप्पणी कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने तो यहां तक कहा कि वे भी चाहते हैं कि सरकार जाये.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने भी खुल कर सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी है. इधर झामुमो के वरिष्ठ नेता और मंत्री साइमन मरांडी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. लोकसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ खुल कर बोले. राजनीतिज्ञों का कहना है कि सरकार में शामिल मंत्री अपनी बात मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस का उद्देश्य पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर गंठबंधन हुआ था, वह हो गया है. अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले लड़ने का रास्ता तलाश रही है.

कौन क्यों है नाराज

साइमन मरांडी : बेटे को लोकसभा चुनाव में राजमहल से टिकट नहीं मिला

राजेंद्र सिंह : बेटे को गिरिडीह लोकसभा सीट नहीं मिली, बिजली विभाग में फ्रेंचाइजी मामले पर भी नाराज हैं

विदेश सिंह : जेएसएमडीसी में काम का वित्तीय अधिकार नहीं मिला

चमरा लिंडा : टीवीएनएल में काम करने का वित्तीय अधिकार नहीं मिला

गंठबंधन में खटास नहीं : हेमंत

गोला/सोनडीमरा. सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार ठीक से चल रही है. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नेमरा में कही. वह अपने भाई बसंत सोरेन की पुत्री के छठी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. राजेंद्र सिंह द्वारा दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यह बयान आप लोगों से ही सुनने को मिला है. उन्होंने कहा कि गंठबंधन में कोई खटास नहीं है.

जो नहीं रहना चाहते बाहर निकलें : अरूप

सरकार को समर्थन दे रहे मासस विधायक अरुप चटर्जी ने कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्हें सरकार में नहीं रहना है, वह पहले बाहर तो निकलें. उन्होंने कहा कि सदन में बहुमत साबित करने की बात आयेगी तो कर दी जायेगी.

जनता को गुमराह कर रहे हैं मंत्री : रघुवर

भाजपा विधायक रघुवर दास ने कहा कि गंठबंधन में शामिल नेता अपनी विफलता को छुपाने और पल्ला झाड़ने के लिए सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.

कोई संकट नहीं : सुप्रीयो

झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार पर कोई संकट नहीं है. राजेंद्र सिंह के बयान की जानकारी नहीं है.

हित के लिए करते हैं बयानबाजी : विनोद

माले नेता विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड में नेताओं को पाला बदलने में देर नहीं लगती. गंठबंधन में शामिल दल अपने हित को लेकर एक हो जाते हैं. जब बात नहीं बनती, तो बयानबाजी कर सरकार पर दबाव बनाते हैं. सरकार को जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें