परीक्षा स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव,अब 4:30 बजे खुलेगी ट्रेन

रांची: चार मिनट में पूरी ट्रेन फुल हो गयी. सोमवार, पांच मई को रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण काउंटर में परीक्षा स्पेशल ट्रेन की यह स्थिति रही. परीक्षा स्पेशल में टिकट पाने के लिए विद्यार्थी व अभिभावक रविवार रात से ही लाइन में लग गये थे. सोमवार सुबह आठ बजे आरक्षण शुरू हुआ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 7:45 AM

रांची: चार मिनट में पूरी ट्रेन फुल हो गयी. सोमवार, पांच मई को रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण काउंटर में परीक्षा स्पेशल ट्रेन की यह स्थिति रही. परीक्षा स्पेशल में टिकट पाने के लिए विद्यार्थी व अभिभावक रविवार रात से ही लाइन में लग गये थे. सोमवार सुबह आठ बजे आरक्षण शुरू हुआ और मात्र चार मिनट में ही आरक्षण का कोटा पूरा हो गया. इसके बाद वेटिंग दिखाया जाने लगा. कुछ को 100 से अधिक की वेटिंग मिली है. कुछ मायूस होकर लौट गये.

परीक्षार्थियों ने कहा कि अब बुधवार को तत्काल टिकट के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से मुख्य आरक्षण काउंटर में आरपीएफ को तैनात किया गया था ताकि कोई परेशानी न हो.

आठ मई को खुलेगी
परीक्षा स्पेशल ट्रेन आठ मई (गुरुवार) को हटिया से शाम 4:30 बजे खुलेगी. पहले इस ट्रेन को दोपहर 2.15 बजे खुलना था. ऐसा परिक्षार्थि यों की सुविधा को देखते हुए किया गया है. शनिवार को प्रात : 8:15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. रविवार को परीक्षा खत्म होने के बाद ट्रेन उसी रात 12.30 बजे वहां से रवाना हो जायेगी, जो मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे हटिया पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version