हरिहरगंज (पलामू) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को पलामू के पीपरा से पंचायत सेवक को घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रमेश प्रसाद पीपरा के तेन्दुई पंचायत का पंचायत सेवक है. उसके खिलाफ अंबा झरना गांव के बबलू सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी.
दर्ज शिकायत में कहा गया था कि प्रखंड कार्यालय से पशु शेड निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली थी. इस योजना का 66 हजार 920 रुपया का भुगतान बाकी था. इस मामले में संचिका आगे बढ़ाने के नाम पर पंचायत सेवक द्वारा दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी. इसकी शिकायत बबलू सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की थी.