जैनामोड़ : खड़े ट्रक में इंडिगो कार ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप फोरलेन सड़क बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक परिवार के मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पिता जख्मी हो गये हैं. जख्मी व्यक्ति तेनुघाट सिविल कोर्ट में लिपिक पद पर कार्यरत धीरेंद्र कुमार सिंह हैं. घटना के बाद वह बदहवास […]
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप फोरलेन सड़क बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक परिवार के मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पिता जख्मी हो गये हैं. जख्मी व्यक्ति तेनुघाट सिविल कोर्ट में लिपिक पद पर कार्यरत धीरेंद्र कुमार सिंह हैं.
घटना के बाद वह बदहवास हैं. कार धीरेंद्र ही चला रहे थे. इधर तेनुघाट में घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जाता है कि टोल प्लाजा के समीप टाटा इंडिगो संख्या जेएच10एजी 5337 कार तेनुघाट की ओर से बोकारो आ रही थी. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जोरदार तरीके से टकरा गयी. घटना में कार पर सवार महिला रिंकी देवी तथा उसकी आठ वर्षीय बेटी सोना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.