जमशेदपुर : ट्रक में लगी आग, 35 स्कूटी खाक
जमशेदपुर :मानगो थानांतर्गत एनएच-33 स्थित 11 हजार वोल्ट के तार से माल वाहक ट्रक के घर्षण होने से ट्रक में आग लग गयी. ट्रक पर लदी 35 स्कूटी जल कर राख हो गयी. जबकि पांच स्कूटी में हल्की क्षति हुई है. इससे करीब 25 लाख रुपया का नुकसान हुअा है. घटना की जानकारी मिलने के […]
जमशेदपुर :मानगो थानांतर्गत एनएच-33 स्थित 11 हजार वोल्ट के तार से माल वाहक ट्रक के घर्षण होने से ट्रक में आग लग गयी. ट्रक पर लदी 35 स्कूटी जल कर राख हो गयी. जबकि पांच स्कूटी में हल्की क्षति हुई है.
इससे करीब 25 लाख रुपया का नुकसान हुअा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंच कर आग पर करीब एक घंटे तक प्रयास के बाद काबू पाया. पुलिस ने आनन- फानन में मौके पर पहुंच कर एनएच- 33 से गुजरने वाले वाहनों को थोड़ी देर के लिए रोक दिये. घटना गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे एनएच-33 स्थित बिग बाजार के पास की है.