दिल्ली से लायी गयी संताल की पांच बेटियां

चार वर्षों बाद अपने घर पहुंची पांच लड़कियां एसपी ने बताया अलग-अलग थाना में दर्ज होगी प्राथमिकी गोड्डा : दिल्ली, हरियाणा समेत देश के अन्य शहरों में दलालों के हाथों बेची गयीं संताल परगना क्षेत्र की लड़कियां शनिवार को वापस लायी गयीं. इसमें गोड्डा की पांच लड़कियां शामिल हैं. पथरगामा थाना के इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 1:18 AM

चार वर्षों बाद अपने घर पहुंची पांच लड़कियां

एसपी ने बताया अलग-अलग थाना में दर्ज होगी प्राथमिकी
गोड्डा : दिल्ली, हरियाणा समेत देश के अन्य शहरों में दलालों के हाथों बेची गयीं संताल परगना क्षेत्र की लड़कियां शनिवार को वापस लायी गयीं. इसमें गोड्डा की पांच लड़कियां शामिल हैं. पथरगामा थाना के इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम के साथ शक्ति वाहिनी संस्था की मदद से सभी नाबालिग लड़कियों को गोड्डा लाया गया है.
यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह से प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. बताया कि बरामद की गयी लड़कियों को वापस लाने में श्रीमती गुप्ता के अलावा शक्ति वाहिनी संस्था के अनिल मिश्रा का सहयोग मिला है. एसपी ने नाबालिग लड़कियों की वापसी मामले में मीडिया के सहयोग सराहा और उसके प्रति आभार जताया. श्री सिंह ने बताया कि दिल्ली में कुल सात लड़कियां बरामद की गयी है. इनमें से दो लड़कियों का इलाज दिल्ली में हो रही है.
पांच लड़कियां अभी वापस लायी गयी है. वापस लायी गयी लड़कियों में सुंदरपहाडी की एक, ललमटिया की एक तथा बोआरीजोर की एक के अलावा दो लड़कियां राजाभिट्ठा की रहनेवाली है. सभी लड़कियों को तीन से चार वर्ष पूर्व राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र का रहने वाला दलाल सुरेंद्र मालतो लेकर हरियाणा के फरीदाबाद के प्लेसमेंट एजेंसी के मणि मिश्रा को बेचा था.
मणि मिश्रा लड़कियों को अलग-अलग लोगों के घर काम को लेकर बेच कर बड़ी रकम वसूला था. वापस लायी गयी लड़कियों को उनके परिजनों से मिला दिया गया है. हालांकि लड़कियों का मेडिकल नहीं किये जाने की वजह से तत्काल सभी को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गोड्डा में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version