रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से लापता दो सगी बहनों को हिंदपीढ़ी पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जशपुर से बरामद कर लिया है. दोनों युवतियों को पुलिस की टीम शनिवार को जशपुर से लेकर रांची पहुंची. पुलिस इस मामले में जशपुर से सद्दाम व रिजवान नामक दो युवकों को भी लेकर रांची पहुंची है. पुलिस ने दोनों युवतियों को महिला थाने में सुरक्षा में रखा है. उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Advertisement
हिंदपीढ़ी से लापता दोनों बहनें जशपुर से बरामद
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से लापता दो सगी बहनों को हिंदपीढ़ी पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जशपुर से बरामद कर लिया है. दोनों युवतियों को पुलिस की टीम शनिवार को जशपुर से लेकर रांची पहुंची. पुलिस इस मामले में जशपुर से सद्दाम व रिजवान नामक दो युवकों को भी लेकर रांची पहुंची है. पुलिस ने […]
रिजवान लोहरदगा और सद्दाम जशुपर का रहनेवाला है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर पुलिस की टीम शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ पहुंची थी. दोनों युवतियों को युवकों ने किराये के मकान में रखा था. दोनों युवती 22 जनवरी को लापता हुई थीं. मामले में हिंदपीढ़ी थाना में उनके अपहरण को लेकर केस दर्ज हुआ था.
इधर, कोतवाली डीएसपी भाेला प्रसाद ने बताया कि दोनों बहनों के लापता होने के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लिया था. उन्होंने कोतवाली डीएसपी और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. तकनीकी सूचना के आधार पर दीपक कुमार ने जशपुर में छापेमारी कर दोनों युवतियों को बरामद किया. दोनों युवतियों के अपहरण में दोनों युवकों की संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सिर्फ हिरासत में रखा गया है.
दोनों बहनों ने कर ली है शादी
दोनों युवतियों का पांच वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के अनुसार दोनों युवती ने बताया है कि वे अपनी मर्जी से 22 जनवरी को निकली थीं. दोनों का प्रेम- प्रसंग दोनों युवकों से पिछले पांच वर्षों से चल रहा था. वे पहले गुमला पहुंची. वहां से लोहरदगा और इसके बाद जशपुर जाकर रहने लगी. थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती से सद्दाम और दूसरे से रिजवान ने शादी करने की जानकारी दी है. दोनों ने जशपुर में ही मौलाना को बुला कर शादी कर ली थी. दोनों युवती बालिग है. लोहरदगा निवासी युवक की बहन युवती के बगल में रहती थी.
बहन के घर आने-जाने के दौरान ही युवक की मुलाकात युवती से हुई थी. जबकि दूसरी बहन की मुलाकात जशपुर निवासी युवक से अपनी एक सहेली की शादी में हुई थी. पूछताछ में जो बातें सामने आयी है, उससे यह स्पष्ट है कि दोनों युवती ने अपनी मर्जी से जाकर शादी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement