झारखंड : बंध्याकरण के दौरान मरी महिला को चिकित्सक ने कर दिया रांची रेफर, प्रशासन ने किया नर्सिंग होम को सील

हजारीबाग : जेपी मेमोरियल व मां शारदा मेटरनिटी नर्सिंग होम में बंध्याकरण आॅपरेशन के क्रम में महिला सुमित्रा देवी की मौत हो गयी. मामले को छुपाने के लिए चिकित्सकों ने मृत महिला की स्थिति गंभीर बता कर बेहतर इलाज के लिए रांची भी रेफर कर दिया. चिकित्सकों की करतूत का पता चलते ही आक्रोशित परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 7:18 AM
हजारीबाग : जेपी मेमोरियल व मां शारदा मेटरनिटी नर्सिंग होम में बंध्याकरण आॅपरेशन के क्रम में महिला सुमित्रा देवी की मौत हो गयी. मामले को छुपाने के लिए चिकित्सकों ने मृत महिला की स्थिति गंभीर बता कर बेहतर इलाज के लिए रांची भी रेफर कर दिया. चिकित्सकों की करतूत का पता चलते ही आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को नर्सिंग होम में हंगामा किया. उन्होंने बंध्याकरण करनेवाले चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
साथ ही उनको गिरफ्तार करने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने नर्सिंग होम को सील कर दिया. मृतका सुमित्रा देवी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडासी गांव के रहनेवाली थी. मृतका के रिश्तेदार अशोक राणा ने सदर थाना में नर्सिंग होम के चिकित्सक प्रणय मधुर सिन्हा व महिला चिकित्सक लीना सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसके पति का नाम छोटेलाल राणा है.
प्राथमिकी दर्ज
दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग होम के चिकित्सक प्रणय मधुर सिन्हा ने सुमित्रा देवी की मौत होने के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने सुमित्रा देवी को अचेतावस्था में मेदांता अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच कर परिजनों से कहा कि पांच घंटे पूर्व ही महिला की मौत हो चुकी है.
सुमित्रा देवी को 11 फरवरी, 2018 के शाम तीन बजे नर्सिंग होम मेें भर्ती कराया गया था. शाम पांच बजे सुमित्रा देवी को बंध्याकरण आॅपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. उसे एक घंटे बाद ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. नर्सिंग होम से रात 12 बजे परिजनों को फोन कर जानकारी दी गयी कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है. परिजनों के आने के बाद रांची रेफर का पर्ची थमा दी गयी. परिजन एंबुलेंस से मरीज को रांची ले गये, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
सोमवार की सुबह परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव, उप महापौर आनंद देव, नर्सिंग होम पहुंचे. इसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version