Loading election data...

झारखंड : पंचायत सेवक 13 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

बरवाडीह : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड की चूंगरू पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक विकास कुमार को 13000 रुपये घूस लेते चूंगरू पंचायत सचिवालय से गिरफ्तार किया. चुंगरू पंचायत में पंचायत सचिवालय मरम्मत का काम 14 वें वित्त आयोग योजना से करायी जा रही थी. योजना में सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 4:34 AM

बरवाडीह : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड की चूंगरू पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक विकास कुमार को 13000 रुपये घूस लेते चूंगरू पंचायत सचिवालय से गिरफ्तार किया.

चुंगरू पंचायत में पंचायत सचिवालय मरम्मत का काम 14 वें वित्त आयोग योजना से करायी जा रही थी. योजना में सचिव सह अभिकर्ता प्रदीप प्रजापति से पंचायत सेवक विकास कुमार द्वारा 13000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी.

प्रदीप प्रजापति ने इसकी सूचना पलामू निगरानी विभाग को दी. इसके बाद एसीबी पलामू की पांच सदस्यीय टीम पंचायत सचिवालय पहुंची और पंचायत सेवक विकास कुमार को रंगेहाथों प्रदीप प्रजापति से घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पंचायत के स्वंयसेवक विपिन सिंह भी पंचायत सेवक को पैसा लेन देन में सहयोग कर रहा था.

इसके बाद एसीबी की टीम पंचायत सेवक विकास कुमार व स्वयं सेवक विपिन सिंह को पूछताछ के लिए अपने साथ डालटनगंज ले गयी है. विकास कुमार बरवाडीह में जनसेवक के पद पर कार्यरत है, उसे पंचायत सेवक का अतिरिक्त प्रभार देते हुए चूंगरू का पंचायत सेवक बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version