झारखंड : शंकर यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार, मुनेश यादव के घर की कुर्की-जब्ती

मुनेश का पिता शंकर यादव पर गोली चलाने के मामले में पहले से है जेल में बंद चौपारण : कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार से कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी. हत्या के मुख्य आरोपी मुनेश यादव के घर की पुलिस ने कुर्की- जब्ती की. पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:31 AM
मुनेश का पिता शंकर यादव पर गोली चलाने के मामले में पहले से है जेल में बंद
चौपारण : कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार से कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी. हत्या के मुख्य आरोपी मुनेश यादव के घर की पुलिस ने कुर्की- जब्ती की. पुलिस की टीम प्रखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के ग्राम भटबिगहा गांव गयी, जिसके बाद कार्रवाई की.
ज्ञात हो कि मुनेश का पिता नाथो यादव पहले से ही शंकर यादव पर गोली चलाने के मामले में जेल में बंद है. वहीं कांड का मुख्य आरोपी मुनेश यादव घटना के बाद से फरार है. पिता के बाद मुनेश की गिरफ्तारी के लिए तीन माह के दौरान पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.
10 वर्षों में चल रहा था माइंस का विवाद: झुमरी तिलैया निवासी शंकर यादव एवं भटबिगहा निवासी नाथो यादव के बीच पिछले 10 वर्षों से माइंस को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर शंकर एवं नाथो के परिजनों के बीच कई बार खूनी संघर्ष की घटना हो चुकी है.
तीन माह पूर्व भी शंकर यादव पर फायरिंग की गयी थी. घटना में घायल शंकर 15 दिनों तक रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती रहे थे. बाद में शंकर यादव घर लौटे. शंकर यादव मंगलवार को माइंस को देख कर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बम ब्लास्ट कर गाड़ी सहित उन्हें उड़ा दिया गया.
पुलिस कर रही है कैंप: घटना के बाद कोडरमा एवं हजारीबाग पुलिस ढाब थाम के पूरे क्षेत्र में कैंप किये हुए है. पुलिस मुख्य आरोपी मुनेश यादव के घर की कुर्की कर सामान थाना ले आयी. घर को पूरी तरह से नहस-तहस कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version