पुलिस ने गुप्त सूचना पर बानो के जलडेगा गांव में मारा छापा
एरिया कमांडर की जिम्मेवारी संभालने वाला था शंभु महतो
बानो, कोलेबिरा तथा ओड़िशा के कई थानों में हत्या व लूट के मामले दर्ज हैं.
सिमडेगा : पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में अंतरराज्यीय अपराधी सह पीएलएफआइ के सदस्य शंभु महतो को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. इस आशय की जानकारी एसपी संजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि शंभु महतो अपने घर आया हुआ है.
इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनायी और शंभु महतो को बानो के जलडेगा गांव से गिरफ्तार कर लिया. शंभु महतो के खिलाफ सिमडेगा जिले के बानो, कोलेबिरा, गुमला जिला तथा ओड़िशा के कई थानों में हत्या व लूट के मामले दर्ज हैं. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शंभु महतो आठ वर्षों से फरार था. उसने कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सविता देवी के घर में लूटकांड को अंजाम दिया था.
उसने घर से मोबाइल, जेवरात व नकद सवा लाख रुपये लूट लिये थे. शंभु महतो ने लूटकांड की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि शंभु वर्ष 2011 में पीएलएफआइ में सक्रिय रूप से काम कर रहा था. वर्ष 2011 में पुलिस के साथ मुठभेड़ की हुई घटना में भी वह शामिल था.
वर्तमान में वह गुज्जू गोप के संपर्क में आया तथा एरिया कमांडर की जिम्मेवारी संभालने वाला था, किंतु समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शंभु महतो को गिरफ्तार करने में बानो थाना प्रभारी महेंद्र दास, सहायक अवर निरीक्षक निरंजन प्रकाश समेत शस्त्र बल के जवान शामिल थे.