Advertisement
झारखंड : उग्रवादियों ने 3 बसों में लगायी आग, 90 लाख रुपये का हुआ नुकसान
चतरा : शहर के नगवां स्थित दुबे लॉज के समीप गुरुवार रात 12 बजे उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर तीन बसों में आग लगा दी. उग्रवादी संगठन टाइगर ग्रुप ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बस मालिक मो […]
चतरा : शहर के नगवां स्थित दुबे लॉज के समीप गुरुवार रात 12 बजे उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर तीन बसों में आग लगा दी. उग्रवादी संगठन टाइगर ग्रुप ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है.
घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बस मालिक मो बेलाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सभी बसें फाइनांस करा कर खरीदी गयी थी.
उन्हें किसी ने कभी धमकी भी नहीं दी. दस साल से उक्त स्थान पर वह बस लगाते आ रहे हैं. शहर में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
टाइगर ग्रुप की ओर से छोड़े गये परचे की भी जांच की जा रही है. महिला ने पुलिस को दी सूचना : घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर भक्ति जागरण चल रहा था. वहीं बस में लगी आग से टायर फटने लगे. धमाके सुन जागरण कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु सहम गये. एक महिला ने 100 नंबर पर डायल कर घटना की सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती बसें धू-धू कर जल चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement