मुख्यमंत्री के आते ही जली बिजली, जाते ही बिजली गुल
गोला : गोला में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. बरलंगा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप थी. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा आगमन की खबर पर बिजली विभाग सक्रिय हो गया. गांवों में बिजली बहाल कर दी गयी और विभिन्न बिजली के खंभों में वेपर लाइट लगा दी गयी. नेमरा में […]
गोला : गोला में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. बरलंगा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप थी. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा आगमन की खबर पर बिजली विभाग सक्रिय हो गया. गांवों में बिजली बहाल कर दी गयी और विभिन्न बिजली के खंभों में वेपर लाइट लगा दी गयी. नेमरा में दिन भर बिजली जलती रही.
उधर, कई मीडियावालों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बिजली व्यवस्था पर प्रश्न किया. इस पर उन्होंने कहा कि राज्य भर में विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. मजे की बात यह है कि मुख्यमंत्री के जाते ही इस क्षेत्र से बिजली गुल हो गयी.