दो मामलों में पेश हुए लालू, नहीं हुई गवाही
रांची : लालू प्रसाद शनिवार को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ की दो अदालत में पेश हुए. इनमें डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. यह मामला सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चल रहा है. हालांकि […]
रांची : लालू प्रसाद शनिवार को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ की दो अदालत में पेश हुए. इनमें डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. यह मामला सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चल रहा है. हालांकि शनिवार को किसी भी गवाहों के नहीं आने के कारण गवाही दर्ज नहीं हो सकी. इसके बाद लालू प्रसाद दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. यहां पूर्व में ही लालू प्रसाद की अोर से बहस पूरी हो गयी है. अब अन्य आरोपियों की अोर से बहस चल रही है.