डायन प्रताड़ना के 11 आरोपी जेल भेजे गये

रांची : सोनाहातू में डायन बता कर महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट निताशा बारला की अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया, उनमें अोझा मिसिरिया पुरान, जीत मोहन नायक, संबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 12:25 AM

रांची : सोनाहातू में डायन बता कर महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट निताशा बारला की अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया,

उनमें अोझा मिसिरिया पुरान, जीत मोहन नायक, संबत नायक, अक्षय, संतोष नायक, गुलाब नायक, सिमंत हजाम, प्रमिला, मालती व शीला शामिल हैं. इन पर सोनाहातू के बोंगादार दुलमी गांव में डायन के नाम पर 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला अौर उसकी 35 वर्षीय बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप है. आरोपियों ने दोनों के सिर मुड़ दिये अौर मल-मूत्र पिलाया.

दुलमी गांव में जागरूकता आभसभा
सोनाहातू. दुलमी गांव में डायन-बिसाही की घटना के बाद शनिवार को प्रखंड प्रशासन और पुरान समाज ने जागरूकता आभसभा का आयोजन किया. सभा में महिलाओं को ओझा-गुनी से दूर रहने की सलाह दी गयी. पीड़ित परिवार पुरान समाज से है, इस कारण समाज के लोगों ने पीड़ित महिलाओं से क्षमा मांगी और उन्हें कपड़े दिये. पंचायत के मुखिया तपन सिंह मुंडा ने भी दोनों को नये कपड़े और शृंगार के सामान दिये. मौके पर निशिकांत गोंझू, महानंद पुरान, मंतूराम नायक, गणेश पुरान, गुरुपद, प्रखंड प्रशासन से नवीन कुमार मौजूद थे. जनवादी महिला संघ की रंगवती देवी भी पीड़ित परिवार से मिलीं़
पीड़ित परिवार से मिले सुदेश
सोनाहातू : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने शनिवार की शाम दुलमी गांव जाकर पीड़ित महिला से मिल कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे हर कदम पर उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि डायन प्रथा को लेकर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, जिप प्रतिनिधि रमेश मुंडा, मुरलीधर कुशवाहा, अशोक महतो, गौतम सिंहदेव, विश्वनाथ महतो आदि मौजूद थे.
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गैंग रेप की जांच के लिए बनी एसआइटी
सीसीटीवी की जांच में हाथ नहीं लगे सबूत, डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा करेंगे जांच का नेतृत्व
जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, जीआरपी मुरी और चुटिया थाने के पुलिस अफसर रहेंगे शामिल
रांची : झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पंजाब की 19 साल की युवती से हुई गैंग रेप मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गयी है. रेल डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा की अगुआई में बनी टीम में जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, जीआरपी मुरी और चुटिया थाने के पुलिस अफसर को शामिल किया गया है. टीम के सदस्य मुरी से लेकर रांची रेलवे स्टेशन तक एक-एक पहलुओं की जांच करेंगे.
उल्लेखनीय है कि युवती पांच फरवरी को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पर रात 10 बजे सवार हुई थी. अगले दिन छह फरवरी को रात 12 बजे के करीब मुरी और रांची रेलवे स्टेशन के बीच दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. हादसे से सदमे में चली गयी युवती ने आठ फरवरी को जहर खाकर रांची के कडरू स्थित हॉस्टल में आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 फरवरी को होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान लिया और मामला दर्ज कर जांचशुरू की.
रांची रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में नहीं निकला कुछ खास
पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला है, लेकिन इसकी जांच में पुलिस को कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगा है. पुलिस अब मुरी रेलवे स्टेशन का फुटेज खंगाल रही है.
पीड़िता की फिर होगी मेडिकल जांच
पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच भी रांची के सदर अस्पताल में करायी है. अभी जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कल फिर से पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
ट्रेन के यात्रियों से भी होगी पूछताछ
घटना के दिन जो यात्री एस थ्री बोगी में सवार थे, उन लोगों से भी पुलिस पूछताछ की कोशिश करेगी. इसके अलावा ट्रेन में उस समय जो स्काॅट ड्यूटी में तैनात थे, उनसे भी पूछताछ होगी.

Next Article

Exit mobile version