एक ही रात तीन लूट चार हवलदार निलंबित

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : शहर में सोमवार की रात लुटेरों ने लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया. मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूट लिये. लुटेरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि सभी घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है. तीनों ही मामलों में पीड़ित व्यक्ति पर रॉड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 6:11 AM

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : शहर में सोमवार की रात लुटेरों ने लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया. मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूट लिये. लुटेरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि सभी घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है. तीनों ही मामलों में पीड़ित व्यक्ति पर रॉड से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया गया. घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया है.

एक का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, एसपी ने इस मामले में गश्ती दल में शामिल चार हवलदार को डय़ूटी में लापरवाही बरतने और कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. इनमें तिलैया थाना के लक्ष्मण ठाकुर, सत्यनारायण चौधरी, चंद्रेश्वर प्रसाद व योगेंद्र सिंह शामिल हैं.

पहली घटना राजगढ़िया रोड स्थित शनि मंदिर के पास घटी. लुटेरों ने 1.30 बजे पवन श्री स्टूडियो के मालिक पवन कुमार पांडेय से तीन हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. दूसरी घटना बाइपास स्थित साईं आयरन के पास घटी. यहां रात तीन बजे तिलैया बस्ती के टिनवाटांड़ निवासी गोविंद दास से 1700 रुपये, मोबाइल छीन लिये गये. तीसरी घटना रात के करीब साढ़े तीन बजे की है. तिलैया बस्ती निवासी कार्तिक साव ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे. लुटेरों ने नकद व मोबाइल लूट लिये.

Next Article

Exit mobile version