झारखंड : चोरी की बाइक पर गर्लफ्रेंड को घुमा रहा था, जा रहा था फिल्म दिखाने, धराया
जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी मो सैफ अली को गिरफ्तार कर जेल दिया है. बाइक 12 फरवरी को जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के पास से चोरी हुई थी. गणेश रविदास ने जुगसलाई थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था. पकड़े गये मो […]
जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी मो सैफ अली को गिरफ्तार कर जेल दिया है. बाइक 12 फरवरी को जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के पास से चोरी हुई थी. गणेश रविदास ने जुगसलाई थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था.
पकड़े गये मो सैफ अली ने पुलिस को बताया की बाइक उसने अपनी महिला मित्र को घुमाने के लिए कदमा शास्त्रीनगर निवासी दोस्त मो समीर से ली थी. बाइक पर वह अपनी महिला मित्र को आइलेक्स में फिल्म दिखाने ले गया था. वहां से लौटने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सैफ पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.