12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइमन की जगह नये मंत्री जल्द, बोल्ड निर्णय लूंगा: हेमंत

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जा सकती है. सरकार बचाने के लिए कभी भी अनुशासनहीनता को प्रश्रय नहीं दिया जायेगा. सरकार की चिंता पहले भी नहीं थी, अभी भी नहीं है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : राज्य के विकास के लिए सरकार का […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जा सकती है. सरकार बचाने के लिए कभी भी अनुशासनहीनता को प्रश्रय नहीं दिया जायेगा. सरकार की चिंता पहले भी नहीं थी, अभी भी नहीं है.

प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : राज्य के विकास के लिए सरकार का गठन किया था, वह कर रहे हैं. जो जिम्मेदारी मिली है, उसमें खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. अब सख्ती बरतेंगे, गलत करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे कोई भी हो. अब बोल्ड और स्ट्रांग निर्णय लेंगे. जितने भी दिन सरकार में रहेंगे, डंके की चोट पर रहेंगे. विकास ही प्राथमिकता है और वह यह कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा : हमारे पास बहुमत है. सरकार के अल्पमत जैसी अभी कोई बात ही नहीं है. केवल मीडिया अपना आकलन कर रहा है.

विपक्ष अगर ऐसी बातें कर रहा है, तो पहले वह ही अपना फ्लोर टेस्ट करा ले कि उसके पास आंकड़ा है कि नहीं. उन्होंने कहा : सरकार की गरिमा को ध्यान में रख कर ही निर्णय लिया जाता है. सरकार बचाने के लिए सरकार की गरिमा नहीं गिरायी जा सकती. अनुशासन जरूरी है. यह सरकार है, कोई स्कूल नहीं है कि हर हरकत को बरदाश्त किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. इसकी प्रक्रिया होती है. सरकार अल्पमत में है, यह बात तो तब होगी, जब मुङो लगेगा कि संख्या कम है. जब ऐसी परिस्थिति आयेगी, तब सोचेंगे कि आगे क्या कर सकते हैं. फिलहाल सरकार को लेकर कहीं कोई संकट नहीं है और न ही कोई संशय है.

वीसी की नियुक्ति जल्द : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्यपाल के साथ बैठ कर जल्द ही वीसी की नियुक्ति पर निर्णय ले लिया जायेगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है. लोग अनावश्यक ही तुल दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें