आज होगी तत्काल टिकट की बुकिंग
रांची: 08637 हटिया यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल में बुधवार को तत्काल टिकट की बुकिंग दिन के दस बजे से शुरू होगी. तत्काल के लिए 252 सीटें उपलब्ध है. इस ट्रेन में 282 वेटिंग लिस्ट है. यह बुकिंग रेलवे के सभी आरक्षण काउंटरों के अलावा एक्सटेंशन काउंटरों पर भी उपलब्ध होगी. तत्काल के लिए 1380 रुपया किराया […]
रांची: 08637 हटिया यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल में बुधवार को तत्काल टिकट की बुकिंग दिन के दस बजे से शुरू होगी. तत्काल के लिए 252 सीटें उपलब्ध है. इस ट्रेन में 282 वेटिंग लिस्ट है.
यह बुकिंग रेलवे के सभी आरक्षण काउंटरों के अलावा एक्सटेंशन काउंटरों पर भी उपलब्ध होगी. तत्काल के लिए 1380 रुपया किराया लगेगा. वहीं 25 रुपये बेड रोल के लिए अलग से देना होगा. बेड रोल के लिए ऑप्शन दिया गया है.
चाहिए तो आवेदन में हां लिखना होगा, अन्यथा नहीं लिखना होगा. उधर फिलहाल यशवंतपुर से वापसी की बुकिंग शुरू नहीं हो पायी है. एक-दो दिनों ंमें बुकिंग शुरू होने की संभावना है. रेलवे के वरीय अधिकारी ने कहा अतिरिक्त कोच लगाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो.