झारखंड : लातेहार में ग्राम प्रधान की हुई हत्या, तो ग्रामीणों ने बारातियों को बना लिया बंधक
मनिका : शादी समारोह में शामिल होने गये मनिका थाना क्षेत्र के जुंगूर गांव के ग्राम प्रधान पंकज कुजूर की हत्या अपराधियों ने कर दी. गुरुवार की सुबह उनका शव कन्या पक्ष के घर के पीछे स्थित खेत में मिला. चेहरा पत्थर से कूचा गया था. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और मफलर मिला […]
मनिका : शादी समारोह में शामिल होने गये मनिका थाना क्षेत्र के जुंगूर गांव के ग्राम प्रधान पंकज कुजूर की हत्या अपराधियों ने कर दी. गुरुवार की सुबह उनका शव कन्या पक्ष के घर के पीछे स्थित खेत में मिला. चेहरा पत्थर से कूचा गया था.
घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और मफलर मिला है. गुस्साये ग्रामीणों ने बाराती को बंधक बना लिया. संदेह होने पर एक बाराती को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर जम कर पिटाई कर दी गयी. एसडीपीओ अनुज उरांव के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, गांव के ही सत्यनारायण उरांव की बेटी की शादी थी.
बारात पलामू के पाटन (कोसियारा) गांव से आयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, पंकज को शादीवाले घर में सुबह तीन बजे तक देखा गया.
सुबह में सत्यनारायण के घर के पीछे खेत में उनका शव पाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों पर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पंचायत सचिवालय के हॉल में उन्हें बंधक बना कर रखा. दोपहर करीब एक बजे मनिका थाना की पुलिस ने बारातियों को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने बाराती पक्ष के सुखराम उरांव के दाहिने हाथ में खून जैसे दाग लगे होने पर हिरासत में लेकर थाना ले जाने लगी. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि सबके सामने सुखराम से पूछताछ की जाये. फिर ग्रामीणों ने जबरन पुलिस वाहन से आरोपी को उतार लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी.
सिपाही तुरी रघु ने बीच-बचाव किया तो उसे भी डंडे से पीटा गया. हाथापाई में एएसआइ महादेव उरांव भी घायल हो गये. घायल आरोपी युवक को पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना गयी. विधायक हरे कृष्ण सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि दोषी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये..