झारखंड : जेल अधीक्षक को दिया धमकी, पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरिडीह से घाघीडीह जेल शिफ्ट
जमशेदपुर : पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को शुक्रवार को गिरिडीह जेल से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. कड़ी सुरक्षा में पुलिस सुजीत सिन्हा को गिरिडीह जेल से घाघीडीह जेल दोपहर तीन बजे लेकर पहुंची. जेल में रहते बाहरी दुनिया से संपर्क रखने, अपराध की घटनाओं को अंजाम देने, रंगदारी वसूलने और गिरिडीह […]
जमशेदपुर : पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को शुक्रवार को गिरिडीह जेल से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. कड़ी सुरक्षा में पुलिस सुजीत सिन्हा को गिरिडीह जेल से घाघीडीह जेल दोपहर तीन बजे लेकर पहुंची.
जेल में रहते बाहरी दुनिया से संपर्क रखने, अपराध की घटनाओं को अंजाम देने, रंगदारी वसूलने और गिरिडीह जेल अधीक्षक मो. इसराइल के फुलवारीशरीफ, पटना स्थित आवास में मिठाई का पैकेट और बूके भेजने पर नहीं लेने पर गुलदस्ते के बदले गोलियां चलवानी की धमकी देने का आरोप है.
मामले की सूचना पुलिस मुख्यालय से मिलने पर पिछले साल नवंबर में सुजीत सिन्हा को हजारीबाग जेल से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया था. इधर 28 जनवरी को गिरिडीह जेल अधीक्षक मो. इसराइल के फुलवारीशरीफ, पटना स्थित आवास पर मिठाई का पैकेट और बूके भेजा गया था. जेल अधीक्षक की पत्नी ने लेने से इसे लेने इंकार कर दिया. इसके बाद अब 29 जनवरी को जेल अधीक्षक के सरकारी मोबाइल पर एक नंबर से कॉल कर गुलदस्ता स्वीकार नहीं करने पर धमकी दी गयीथी.
सुशील श्रीवास्तव का खास शूटर था सुजीत
हजारीबाग कोर्ट में मारे गये गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के खास शूटरों में सुजीत सिन्हा की पहचान होती है. सुजीत सिन्हा ने सुशील की मौत का बदला लेने के लिए भोला पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी की हत्या की साजिश भी रची थी. सुजीत सिन्हा ने ही अपराधी लवकुश शर्मा के जरिये इंजीनियर समरेंद्र प्रताप सिंह को मारने की साजिश रची थी.