दिल्ली व पंजाब ले जाते थे अफीम, दो गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल से अफीम दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब जा रहा है. उत्तर प्रदेश व पंजाब ले जाया जा रहा अफीम को पूर्व में ही पुलिस ने पकड़ा था. इस बार भी पलामू पुलिस की सक्रियता से एक नये मामले का खुलासा हुआ है, जिससे यह पता चला है कि लातेहार जिला […]
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल से अफीम दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब जा रहा है. उत्तर प्रदेश व पंजाब ले जाया जा रहा अफीम को पूर्व में ही पुलिस ने पकड़ा था. इस बार भी पलामू पुलिस की सक्रियता से एक नये मामले का खुलासा हुआ है, जिससे यह पता चला है कि लातेहार जिला के बालूमाथ से अफीम पलामू के रास्ते होकर दिल्ली व पंजाब ले जाने की तैयारी था.
लेकिन पलामू पुलिस की सक्रियता से इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गये है. पकड़े गये तस्करों के पास से 1100 ग्राम अफीम मिला है. शनिवार को शहर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लातेहार के बालूमाथ से अफीम लेकर तस्कर मेदिनीनगर होते हुए दिल्ली व पंजाब जाने की तैयारी में है. इसी सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. जो सूचना थी, उसके मुताबिक तस्कर पांकी से मोटरसाइकिल से निकले थे. जोकि डालटनगंज रेलवे स्टेशन आ रहे थे. तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा मेदिनीनगर-पांकी मार्ग जीएलए कॉलेज गेट के पास चेकिंग अभियान लगाया था.
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो लोगों पर पुलिस को संदेह हुआ. संदेह के आधार पर जब पुलिस ने रोका, तो वे लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. पकड़े गये लोगों के पास से तलाशी के क्रम में अफीम मिला. पकड़े गये तस्करों में बालूमाथ के बारियातु के प्रमोद कुमार गुप्ता व संजय कुमार भारती का नाम शामिल है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि तस्करों ने अफीम को काफी पेशेवर तरीके से छुपाकर रखा था. पैर में दोनों में इंकेलिट पहन रखा था और उसी में उसे छुपाकर रखा था. चूंकि पुलिस के पास इसे लेकर पुख्ता जानकारी थी. इसलिए तस्कर पुलिस को चकमा देने में असफल रहे.
1100 ग्राम अफीम तस्करों के पास से बरामद िकया गया
295 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती नष्ट कर चुकी है पुलिस
अफीम तस्करी पर रोक लगे, इसके लिए पलामू पुलिस सक्रियता के साथ लगी है. आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो नवंबर-2016 मार्च 2017 तक 270 एकड़ व नवंबर-2017 से फरवरी 2018 तक 25 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. पुलिस की सक्रियता के कारण पोस्ते की खेती में निरंतर कमी आ रही है. आने वाले समय में पलामू से पोस्ते की खेती को पूरी तरह से बंद हो जायेगी. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि इसमें पुलिस को आमजनों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. पोस्ते की खेती के मामले में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
जड़ तक पहुंचेगी पुलिस, आगे की कार्रवाई शुरू
अफीम तस्करी में जो लोग सक्रिय है और इससे जुड़ा जो नेटवर्क है, उस पर निरंतर चोट किया जा रहा है. पुलिस की यह कोशिश है कि पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाये. इसे लेकर पलामू पुलिस सक्रियता के साथ काम कर रही है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पकड़े गये दो तस्करों ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बालूमाथ में जिससे अफीम खरीदी गयी है, उसका नाम भी पता चल गया है. इसके अलावा इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है.
इन तस्करों की गिरफ्तारी हो, इसके लिए लातेहार एसपी से संपर्क किया गया है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि गिरफ्तार प्रमोद कुमार गुप्ता पूर्व में भी अफीम तस्करी के मामले में हरियाणा के अंबाला जिला के पड़ाव थाना में जेल जा चुका है. बताया गया कि 1100 ग्राम अफीम 70 हजार रुपया में खरीदा गया था जिसे दिल्ली, पंजाब के बाजार में लगभग दो लाख रुपये में बेचा जाता.