मिनी बैंक खोलने के नाम पर “1.11 लाख की ठगी

जमशेदपुर : बागबेड़ा में कस्टम सर्विस प्वाइंट (मिनी बैंक) की एजेंसी देने के नाम पर 1.11 लाख रुपये ठग लिये गये है. ठगी के शिकार हरहरगुट्टू घाघीडीह डुप्लेक्स कॉम्पलेक्स निवासी सोमेन दास ने बागेबड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि मिनी बैंक के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था. उसके कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 2:28 AM

जमशेदपुर : बागबेड़ा में कस्टम सर्विस प्वाइंट (मिनी बैंक) की एजेंसी देने के नाम पर 1.11 लाख रुपये ठग लिये गये है. ठगी के शिकार हरहरगुट्टू घाघीडीह डुप्लेक्स कॉम्पलेक्स निवासी सोमेन दास ने बागेबड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि मिनी बैंक के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था. उसके कुछ दिन बाद 28 दिसंबर 2017 को मोबाइल नंबर 7763029880 से उन्हें बताया गया कि ई मेल आइडी पर फाॅर्म भेजा जा रहा है. उन्हें फाॅर्म भरकर भेज दिया.

इसके बाद एक बैंक का खाता दिया गया. फोन पर उनसे कहा गया कि इस खाते 3000 रुपये डाले. तीन हजार रुपये डालने के बाद उसी नंबर से फोन आया और कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए 11,900 रुपये खाते में और डालना होगा. कुछ दिन के बाद मोबाइल धारक ने आरबीआइ के नाम पर 25 हजार रुपये खाते में जमा कराया. फिर सिक्यूरिटी जमा रूप में 25 हजार रुपये खाता में जमा कराये गये. पांच साल तक की सर्विस के लिए 26,800 रुपये और खाता में जमा करा लिये गये. आइबीआइ के नियम का हवाला देते हुए उनसे 29,781 रुपये खाते में और डालने काे कहा गया. यह राशि अलग-अलग तिथियों को खाता में जमा करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version