नाबालिग का पुलिस ने कराया री-मेडिकल टेस्ट मानगो दुष्कर्म प्रकरण
जमशेदपुर : सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में मानगो पुलिस ने शनिवार को एमजीएम अस्पताल में लड़की का फिर से मेडिकल टेस्ट कराया है. इस दौरान पुलिस ने कई बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग मेडिकल टीम से की है. पुलिस ने बताया कि पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट के […]
जमशेदपुर : सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में मानगो पुलिस ने शनिवार को एमजीएम अस्पताल में लड़की का फिर से मेडिकल टेस्ट कराया है.
इस दौरान पुलिस ने कई बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग मेडिकल टीम से की है. पुलिस ने बताया कि पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट के अलावा और भी कई जानकारी की जरूरत अनुसंधान में पड़ रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए मेडिकल कराया गया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस की तकनीकी सेल शिव व श्रीकांत को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों ने पुलिस को कई जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को दोनों को वापस जेल भेज दिया जायेगा.
सोमवार को नार्को टेस्ट के लिए देंगे अर्जी
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि नाबालिग मामले में सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने का फैसला ले लिया है. सोमवार को पुलिस की ओर से कोर्ट में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी देगी. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो व श्रीकांत का नार्कों टेस्ट करायेगी.