7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य संवार कर चले जाते हैं शिक्षक

गुमला : हाई स्कूल टोटो के शिक्षक श्रीराम भक्त के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापिका मंजूला सुचिता तिर्की ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक आते हैं और बच्चों का भविष्य संवार कर चले जाते हैं. सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम भक्त भी ऐसे ही शिक्षक […]

गुमला : हाई स्कूल टोटो के शिक्षक श्रीराम भक्त के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापिका मंजूला सुचिता तिर्की ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक आते हैं और बच्चों का भविष्य संवार कर चले जाते हैं. सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम भक्त भी ऐसे ही शिक्षक हैं.

वे इस विद्यालय में आये और बच्चों का भविष्य बनाने का काम किया. उन्होंने वर्ष 1999 में अपना योगदान इस विद्यालय में दिया था. श्रीराम भक्त से यहां के विद्यार्थियों और अन्य शिक्षकों को बहुत कुछ सीखने व समझने का अवसर मिला. उनके द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है. सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम भक्त ने कहा कि इस विद्यालय से मुङो बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. विद्यालय से घर-परिवार सा प्यार मिला. यह मेरे लिए असीम सुख की अनुभूति है.

उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आप सभी मन लगा कर और एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. आप लोगों को सफलता जरूर मिलेगी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी. मौके पर नीलम संगीता एक्का, प्रज्ञा पाठक, सिसिलिया केरकेट्टा, एस. कोपील बागे, शंभुनाथ पांडेय, संजय कुमार लकड़ा, अगुस्टीन लकड़ा, सुबल इंदवार, जिम्मी, मोटू खान, सहारी उरांव, हरि उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें