तीन बोलेरो पर हाथ साफ
शातिर चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में गिरिडीह/गावां : शातिर चोरों ने गावां थाना इलाके से एक ही रात तीन बोलेरो वाहन की चोरी कर ली है. एक साथ तीन वाहनों की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना में बिहार के अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है. बताया जाता […]
शातिर चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में
गिरिडीह/गावां : शातिर चोरों ने गावां थाना इलाके से एक ही रात तीन बोलेरो वाहन की चोरी कर ली है. एक साथ तीन वाहनों की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना में बिहार के अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है. बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले थाना इलाके के चिहुटिया निवासी बिनोद कुमार यादव के बोलेरो वाहन पर हाथ साफ किया.
इस संदर्भ में बिनोद ने बताया कि मंगलवार की रात को उन्होंने जेएच11इ/5229 नंबर की बोलेरो को घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि वाहन गायब है. इसी तरह की घटना गावां निवासी आनंद कुमार साहा के साथ घटी है. चोरों ने आनंद के बोलेरो वाहन को भी उनके घर के सामने से उड़ा लिया. आनंद के बोलेरो वाहन का नंबर जेएच11डी/6465 है. इसी तरह मालदा निवासी राजेश कुमार के वाहन को लेकर गावां के दीपक कुमार बाहर गये थे. रात होने पर उन्होंने वाहन को गावां स्थित अपने घर के पास खड़ा किया था. सुबह जब वे उठे तो देखा कि वाहन गायब है. एक साथ तीन वाहन की चोरी होने से लोग परेशान हैं. कहा जा रहा है कि चोरी की इस घटना में स्थानीय चोरों के अलावा बिहार के अपराधियों का भी हाथ हो सकता है.