Advertisement
राजनगर : डायन बता विधवा का समाज से किया बहिष्कार
थाना क्षेत्र की बीजाडीह पंचायत अंतर्गत सुड़सी गांव की विधवा चूड़ामणि हेंब्रम की संपत्ति हड़पने की नीयत से गांव के कतिपय दबंगों द्वारा डायन बता कर प्रताड़ित करने तथा ग्रामीणों को भड़का कर उसका सामाजिक बहिष्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की प्रताड़ना एवं भय के कारण फिलहाल राजनगर थाना के […]
थाना क्षेत्र की बीजाडीह पंचायत अंतर्गत सुड़सी गांव की विधवा चूड़ामणि हेंब्रम की संपत्ति हड़पने की नीयत से गांव के कतिपय दबंगों द्वारा डायन बता कर प्रताड़ित करने तथा ग्रामीणों को भड़का कर उसका सामाजिक बहिष्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
ग्रामीणों की प्रताड़ना एवं भय के कारण फिलहाल राजनगर थाना के बगल में स्थित उदायटंड में रह रही विधवा चूड़ामणि ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, राज्य महिला आयोग, पुलिस अधीक्षक व अनुमंडलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. चूड़ामणि ने बताया कि गांव के प्रधान लखीराम सोरेन, वार्ड सदस्य के पति छोटराय मार्डी, रतन सोरेन, बंगाल हेंब्रम, फाते हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, जोकर हेंब्रम ने उसकी संपत्ति हड़पने की नीयत से विगत तीन वर्षों से उसे डायन बता कर सीधे-साधे ग्रामीणों को गुमराह करते हुए उसके खिलाफ अभियान चला रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement