कोल्हान-पोड़ाहाट में जल्द बनेंगे तीन कैंप

गोइलकेरा : रुमकुट गांव में शिविर के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि सारंडा शांत है. इसमें पुलिस को कई कामयाबी भी मिली. अब पोड़ाहाट व कोल्हान पर फोकस किया जा रहा है, इसलिए कार्यक्रम के लिए गोइलकेरा का चयन हुआ. उन्होंने कहा की नक्सली गतिविधि को नियंत्रित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 5:43 AM

गोइलकेरा : रुमकुट गांव में शिविर के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि सारंडा शांत है. इसमें पुलिस को कई कामयाबी भी मिली. अब पोड़ाहाट व कोल्हान पर फोकस किया जा रहा है, इसलिए कार्यक्रम के लिए गोइलकेरा का चयन हुआ. उन्होंने कहा की नक्सली गतिविधि को नियंत्रित किया जायेगा.

इसके लिए उन्होंने लोगों से जन सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा की ऑपरेशन अमन आगे भी जारी रहेगी तथा नक्सल उन्मूलन अभियान में और तेजी आयेगी. श्री कुमार ने कहा कि ऑपरेशन अमन का उद्देश्य है जनता से जुड़ना लोगों का भरोसा जीतना.

निर्भय दस्ते की खबर पर चला अभियान

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जातबुरू की पहाड़ियों पर निर्भय दस्ता के होने की खबर थी. उसी दस्ते की तलाश में छापामारी की गयी थी. इसके लिए सात कंपनी डीजीपी के नेतृत्व में गयी थी. इन कंपनियों में चार कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी झारखंड जगुवार व एक कंपनी सैप के थे.

सेरेंगदा, सारुगाड़ा व गुदड़ी में बनेंगे तीन कैंप

डीजीपी राजीव कुमार ने कहा की नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोल्हान-पोडाहाट में जल्द ही तीन नये पुलिस कैंप खुलेंगे. इनमें मुख्य रूप से सेरेंगदा, सारूगाड़ा व गुदड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version