झारखंड : उधार में मांगा मुर्गा, नहीं दिया तो पत्थर से कूच कर मार डाला

चमरा नाग हत्याकांड का खुलासा, नामजद आरोपी गिरफ्तार खूंटी : रनिया पुलिस ने 27 फरवरी को हुई चमरा नाग हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों रामू सिंह(पिंडूल) व संदीप कंडुलना (बड़ा जयपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी को सूचना मिली थी कि चमरा नाग की हत्या में शामिल उक्त दोनों नामजद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 7:00 AM

चमरा नाग हत्याकांड का खुलासा, नामजद आरोपी गिरफ्तार

खूंटी : रनिया पुलिस ने 27 फरवरी को हुई चमरा नाग हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों रामू सिंह(पिंडूल) व संदीप कंडुलना (बड़ा जयपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी को सूचना मिली थी कि चमरा नाग की हत्या में शामिल उक्त दोनों नामजद को केलो महुआटोली के पास देखा गया है. दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर रनिया थानेदार विनोद राम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने बताया कि चमरा नाग जापूद बाजार में मुर्गा पका कर बेचता था. 27 फरवरी को दोनों चमरा नाग से उधार में मुर्गा लेने गये थे.

इसी को लेकर चमरा की उनसे बहस हुई. इसके बाद उन्होंने आवेश में आकर चमरा नाग की पहले लाठी से पिटाई की व बाद में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. पुलिस ने रामू सिंह की निशानदेही पर एक पैशन प्रो बाइक भी जब्त किया है. रामू सिंह के खिलाफ रनिया थाना में कांड संख्या 15/16, 6/16 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट जबकि सदीप कंडुलना पर रनिया थाना में कांड संख्या 20/16 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

पिता की हत्या का था संदेह, इसलिए मारा

कर्रा पुलिस ने दो मार्च की रात हुई लच्छु होरो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के आरोपी मधुगामा निवासी मरकुस होरो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. पूछताछ में मरकुस ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसके पिता फ्रांसिस होरो की नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. उसे शक था कि लच्छू होरो ने ही उसके पिता की हत्या कर शव काे नदी में डाला है. इसी बदले की नीयत से उसने लच्छु होरो की हत्या कर शव को टिमड़ा के एक कुएं में डाल दिया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि मरकुस होरो अपने घर मधुकामा में देखा गया है.

इसके बाद एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टीम में कर्रा थानेदार उदय कुमार गुप्ता, सअनि जवाहर चौधरी, कौशर खान व जवान शामिल थे. पुलिस को देख मरकूस गांव से बाहर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा.

Next Article

Exit mobile version