बाघमारा : मालगाड़ी की चार बोगी हुई बेपटरी
ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग से कोयला लेकर पीआइसी थर्मल पावर(यूपी) जा रही मालगाड़ी की चार बोगी सोमवार की तड़के चार बजे साइडिंग में बेपटरी हो गयी. घटना पोल संख्या 342 के पास घटित हुई. इससे आद्रा रेल लाइन में रेल का परिचालन छह घंटे तक बाधित रहा. रैक लोडिंग भी ठप रही. […]
ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग से कोयला लेकर पीआइसी थर्मल पावर(यूपी) जा रही मालगाड़ी की चार बोगी सोमवार की तड़के चार बजे साइडिंग में बेपटरी हो गयी. घटना पोल संख्या 342 के पास घटित हुई.
इससे आद्रा रेल लाइन में रेल का परिचालन छह घंटे तक बाधित रहा. रैक लोडिंग भी ठप रही. सुबह साढ़े सात बजे गोमो से खड़गपुर जाने वाली इएमयू ट्रेन को चंद्रपुरा-जमुनिया हॉल्ट भाया महुदा होकर खड़गपुर भेजा गया. घटना का कारण लाइन प्वाइंट में खराबी बतायी जा रही है.