शादी समारोह से लौट रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त
चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित फोनी बाबू पेट्रोल पंप के पास एक शादी समारोह से लौट रहे बारातियों से भरी यात्री बस गुरुवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बस पर सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है. इस पर सवार लोग चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड स्थित बवनडीहा करनी गांव लौट रहे थे. स्थानीय लोग तथा पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.