आज दीपक बिरुवा की दुल्हन बनेंगी बबिता

खरसावां/सरायकेला : चाईबासा के विधायक सह झामुमो नेता दीपक बिरूवा खरसावां के हाड़ीसाही गांव के स्व. तुरी हेंब्रम की चौथी संतान बबिता हेंब्रम के साथ सात फेरे लेंगे. उनका विवाह शुक्रवार को विधायक के घर झींकपानी में संपन्न होगा. विवाह को लेकर लड़की पक्ष द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विवाह सामाजिक रीति-रिवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 6:06 AM

खरसावां/सरायकेला : चाईबासा के विधायक सह झामुमो नेता दीपक बिरूवा खरसावां के हाड़ीसाही गांव के स्व. तुरी हेंब्रम की चौथी संतान बबिता हेंब्रम के साथ सात फेरे लेंगे. उनका विवाह शुक्रवार को विधायक के घर झींकपानी में संपन्न होगा.

विवाह को लेकर लड़की पक्ष द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विवाह सामाजिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगी. गुरुवार को भोज का भी आयोजन किया गया, जबकि शुक्रवार को सामाजिक रीति-रिवाज के तहत लड़की पक्ष लड़की को लेकर वर पक्ष के यहां जायेंगे. सामाजिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न करा वापस लौट आयेंगे. विधायक को दामाद के रूप में पाकर हाड़ीसाही गांव के लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है की पहली बार गांव का कोई दामाद विधायक है. विवाह को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की गयी है.

घर आने वाले हर मेहमान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है. लड़की सरायकेला खरसावां जिले में मनरेगा बीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. लड़की के बड़े भाई सुशील हेंब्रम इस रिश्ते से काफी उत्साहित हैं. चार भाई बहन में बबिता हेंब्रम सबसे छोटी है. बड़ी बहन मंजु हेंब्रम खरसावां प्रखंड के सिमला पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. जबकि दूसरा भाई विजय हेंब्रम रेलवे में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version