हजारीबाग में बरतन व्यवसायी की हत्या

हजारीबाग : अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 5.30 बजे नूरा मुहल्ले के बरतन व्यवसायी नरेश प्रसाद कसेरा (60) की गोली मार कर हत्या कर दी. नूरा मंडप के पास उनकी बरतन-बक्सा की दुकान है. वह दुकान का शटर खोल ही रहे थे कि मंडई की ओर से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और देसी कट्टे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 6:12 AM

हजारीबाग : अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 5.30 बजे नूरा मुहल्ले के बरतन व्यवसायी नरेश प्रसाद कसेरा (60) की गोली मार कर हत्या कर दी. नूरा मंडप के पास उनकी बरतन-बक्सा की दुकान है. वह दुकान का शटर खोल ही रहे थे कि मंडई की ओर से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और देसी कट्टे ने उनके पीठ में गोली मार दी.

गोली आर-पार हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनते ही उनके पुत्र प्रभाकर समेत अन्य लोग पहुंचे, तब तक अपराधी भाग चुके थे. घायल कसेरा को सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. नरेश प्रसाद 1974 में पटना से यहां आये थे. पत्नी बेंदी कटकमसांडी प्राथमिक विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं. थाना प्रभारी डीएन आजाद ने कहा कि दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. शीघ्र ही हत्या के कारणों का पता चल जायेगा. एसआइ रामाशंकर मिश्र के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम पहुंची. खोजी कुत्ते की भी मदद ली गयी.

Next Article

Exit mobile version