खेलगांव पुलिस ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी

रांची : खेलगांव पुलिस ने शनिवार की रात खेलगांव ओपी क्षेत्र के सुगनू गांव निवासी एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी़ इससे पहले पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि सुगनू गांव में नाबालिग की शादी करायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और पहले परिजनों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 1:09 AM
रांची : खेलगांव पुलिस ने शनिवार की रात खेलगांव ओपी क्षेत्र के सुगनू गांव निवासी एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी़ इससे पहले पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि सुगनू गांव में नाबालिग की शादी करायी जा रही है.
सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और पहले परिजनों से बात कर उनसे नाबालिग की शादी नहीं करने का अनुरोध किया. नाबालिग की शादी होने पर कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों को बताया कि नाबालिग सात माह जब बालिग हो जायेगी,
तब आप उसकी शादी कर सकते हैं. इसके बाद नाबालिग के परिजन खेलगांव ओपी प्रभारी तारिक की बात को मान कर सात माह बाद शादी करने को तैयार हो गये और नाबालिग की शादी रुक गयी. पुलिस के अनुसार नाबालिग की शादी सुगनू निवासी ही एक युवक से होनी थी. 10 मार्च को नाबालिग की पान लगनबंधी और शाम मेें प्रीति भोज था और 12 मार्च को शादी होनेवाली थी.
जब पुलिस नाबालिग के घर पहुंची, तब उसके घर में प्रीति भोज चल रहा था. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग चौंक गये. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने नाबालिग का बयान लिया. पुलिस नाबालिग की उम्र जानने के लिए सोमवार को उसके स्कूल भी जाकर जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version