पीएफआइ का पाकुड़ जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
पाकुड़ : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के जिलाध्यक्ष ओबेदुर रहमान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस अब कुछ भी कहने से बच रही है. सूत्रों के मुताबिक, एसपी शैलेंद्र […]
पाकुड़ : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के जिलाध्यक्ष ओबेदुर रहमान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस अब कुछ भी कहने से बच रही है. सूत्रों के मुताबिक, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर पीएफआइ गतिविधि को लेकर गठित छापेमारी टीम को यह सफलता मिली है.
जानकारी के मुताबिक, पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद चंद्रपाड़ा में संगठन का कार्यालय संचालित था. जिसकी सूचना पर एसपी श्री वर्णवाल के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के क्रम में पीएफआइ से संबंधित सीडी, बैनर, झंडा, कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया था. गिरफ्तार ओबेदुर रहमान हाथ लगे हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस मामले में गुरुवार को पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.