सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में 3749 उम्मीदवार शामिल होंगे
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 16 जून से पांच जुलाई 2014 तक होगी. कुल 277 पदों के लिए अयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है. पूर्व में मुख्य परीक्षा मई में होनेवाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आयोग ने परीक्षा जून में ही लेने का […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 16 जून से पांच जुलाई 2014 तक होगी. कुल 277 पदों के लिए अयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है.
पूर्व में मुख्य परीक्षा मई में होनेवाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आयोग ने परीक्षा जून में ही लेने का निर्णय लिया था. परीक्षा के लिए आयोग ने रांची में सात केंद्र बनाये हैं.
इस परीक्षा में कुल 3749 उम्मीदवार शामिल होंगे, जबकि पीटी में 3898 उम्मीदवार सफल हुए थे. आयोग द्वारा स्क्रूटनी का कार्य चल रहा है. कई उम्मीदवारों के आवेदन तकनीकी कारणों से रद्द किये गये हैं. आयोग द्वारा इसकी सूची एक जून को वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. उम्मीदवार एक जून से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं मिलता है या फिर जिन उम्मीदवारों का नाम रद्द सूची में नहीं है. वैसे उम्मीदवार दो से छह जून तक आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर आयोग से इसकी जानकारी ले सकते हैं या फिर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
सिविल जज मुख्य परीक्षा 19 जुलाई से : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जायेगा. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 19 व 20 जुलाई को होगी. आयोग द्वारा रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.