पलामू से सब जोनल कमांडर विमल यादव हुआ गिरफ्तार

मेदिनीनगर : उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी सब जोनल कमांडर विमल यादव उर्फ गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पलामू पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 12:57 AM

मेदिनीनगर : उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी सब जोनल कमांडर विमल यादव उर्फ गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पलामू पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. इधर, नक्सलियों के खिलाफ फरवरी व मार्च का महीना पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. नवडीहा इलाके में आठ फरवरी को मुठभेड़ हुई थी,

जिसमें दो उग्रवादी मारे गये थे. उसके बाद 26 फरवरी को मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां सहित चार लोग मारे गये थे. राकेश भुइयां के मारे जाने के कुछ दिनों बाद उसके दस्ते के दीपक गंझू सहित चार लोग पकड़े गये. उसके दस्ते से जुड़ा एक मात्र विमल यादव ही बचा था, जिसे भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

सूत्रों की मानें तो उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उसकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद हुआ है. विमल यादव के पकड़े जाने के बाद राकेश भुइयां के दस्ते का पूरी तरह से सफाया हो गया है. बताया गया कि छापेमारी टीम में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी विमलेश त्रिपाठी, सीआरपीएफ के राजेंद्र भंडारी, नवडीहा के थाना प्रभारी दयानंद साह आदि शामिल थे. बिहार पुलिस के सहयोग से पलामू पुलिस ने इस पूरे अॉपरेशन को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version